हरदी बाजार पुरानी बस्ती शीतला माता चौक पर नवरात्रि के पावन अवसर पर " मां भगवती जस जागरण" का कार्यक्रम रखा गया है सभी क्षेत्र वासियों को सुचित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जागरण का आंनद ले।