कोरबाछत्तीसगढ़

शिक्षा के द्वारा वैज्ञानिक समाज की रचना संभव है-राकेश टंडन

शिक्षा के द्वारा वैज्ञानिक समाज की रचना संभव है-राकेश टंडन

कोरबा/कटघोरा (इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ – लक्की जायसवाल)

“युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर अपना कैरियर निर्माण करते हुए समाज में सम विकास के बात को क्रियान्वित करना होगा। जब-जब समाज में शिक्षा का स्तर तक ऊंचा उठता जाएगा तब तक समाज में वैज्ञानिकता और समाजिकता आता जाएगा। इन कार्यों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से संभव बनाया जा सकता है। आखिरकार शिक्षा ही तो सम विकास का सही मार्ग साबित हो सकता है।” उक्त उद्गार राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता राकेश टंडन ने जे.बी.डी. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के रासेयो ईकाई द्वारा आयोजित विशेष सात दिवसीय शिविर के गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता की आसंदी से व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत क्रमशः कु.पिंकी, कु.पुष्पलता, कु.देविका एवं कु. प्रीति ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्यारेलाल आदिले ने पर शिविरार्थियों को निर्देश देते हुए कहा कि”सभी शिविरार्थी शिविर दिनचर्या का पालन करें और अपने व्यक्तित्व विकास को प्राप्त करें।” इस कार्यक्रम में डा. शिवदयाल पटेल विभागाध्यक्ष हिंदी शासकीय महाविद्यालय बाकीमोंगरा ने कहा कि “सभी शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करना चाहिए।राष्ट्रीय सेवा योजना ही एक ऐसा प्रमुख मंच है जो स्वस्थ नेतृत्व सीखने के लिए हमें सौभाग्य से मिला है। सफलता के मार्ग को ही अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए।” प्रो.भास्कर पटेल ने स्वयं सेवकों को रासेयो की महत्ता पर व्याख्यान दिया। इस शिविर में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के रासेयो समन्वयक प्रो. मनोज कुमार सिन्हा का आगमन हुआ और उन्होंने शिविरार्थियों को दिशा निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया तथा सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक राजेश दास ने किया। इस कार्यक्रम में पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. किशोर दिवाकर एवं महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ताहिरा बेगम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की यह शिविर प्राचार्य प्रो प्यारेलाल आदिले के संरक्षत्व एवं कार्यक्रम अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में वरिष्ठ स्वयं सेवक कार्तिक मरकाम,सुरेश करियम,ओमप्रकाश, एवं अजय अहीर शामिल हो रहे हैं।