
कोरबा:- इसमें छात्र-छात्राओं को लाफा (पाली) स्थित कलचुरी शासकों द्वारा निर्मित महिषासुर मर्दिनी मन्दिर, शंकर गुफा देवी सिम्हाद्वार, आदि विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया गया, विभागाध्यक्ष डॉ. आई. के कौशिक के नेतृत्व में आयोजित शैक्षिक भ्रमण में सहायक प्राध्यापक श्री शिव कुमार दुबे, हरनारायण कश्यप एवं एम. ए हिन्दी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विभागाध्यक्ष डॉ. आई. के कौशिक नें बताया कि छात्रों को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है जहाँ पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है इसके अतिरिक्त छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति,नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होती है।