कोरबाछत्तीसगढ़

विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर मुकुन्द उपाध्याय के दिशा निर्देश में माध्यमिक आमापाली में हुई चित्रकला प्रतियोगिता…..

माध्यमिक शाला आमापाली संकुल तिलकेजा विकासखंड कोरबा के प्रधान पाठक श्री ओम प्रकाश पारीक के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री गौरव अलंकृत शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देश में शाला में हमेशा कुछ न कुछ नई नई शैक्षिक गतिविधिया, नवाचार, सास्कृतिक कार्यक्रम, कबाड़ से जुगाड़ आदि किये जाते रहे है इसी तारतम्य में श्री उपाध्याय द्वारा विस्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर जल है तो कल है पानी के बचाव पर विस्तृत जानकारी देते हुये 22 मार्च को विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर  बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक चित्रकला की प्रस्तुति दी जिसे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवम सदस्यों की चयन समिति ने प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन किया गया जिसमें कक्षा 7वी की कुमारी अंशु प्रथम रही,द्वितीय कुमारी लकेस्वरी,  एवम तीसरे स्थान पर प्रियंका कुमारी रही विजेताओ को संस्था प्रमुख श्री ओम प्रकाश पारीक जी,द्वारा पुरुस्कार दिया गया!इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में कॉफी उत्साह का माहौल था,उपस्थित शाला प्रबन्धन समिती के सदस्यों ने उक्त आयोजित कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की आज इस अवसर पर एसएमसी के  अध्यक्ष  सदस्यगण पंच श्री प्रकाश चन्द खड़िया, बरातू खड़िया,जितेंद्र खड़िया, अमृत खड़िया, के अलावा माध्यमिक शाला आमापाली के प्रधान पाठक श्री ओमप्रकाश पारीक,नवाचारी शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती वृंदा कवर  माया मोदी  देवेश्वरी खंडेल प्रिसिला टोप्पो अनेको पालकगण विषेस रूप से उपस्थित थे।