कोरबाछत्तीसगढ़

विधायक कवंर जी के द्वारा बच्चों को छेरछेरा वितरण करते हुए

हरदी बाजार:-आज छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा को छत्तीसगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है छेरछेरा त्यौहार की पावन पर्व पर कटघोरा विधायक एवं राज्यमंत्री पुरुषोत्तम कवंर जी के द्वारा बच्चों एवं बड़ों को छेरछेरा दिया गया इस पावन पर्व के अवसर पर पारंपरिक रूप से धान दिया जाता है यह त्यौहार हर वर्ष धान कटने एवं मिसाई के बाद मनाया जाता है इस अवसर पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरसैन महंत ब्लॉक उपाध्यक्ष तारेश राठौर मयंक राठौड़ संयुक्त सचिव लक्ष्मी बंजारे मीडिया प्रभारी संतोष पोर्ते ब्लॉक सचिव आशीष यादव कटघोरा विधानसभा सचिव चंदू ओमकवंर सत्य कवंर विकास डिकसेना सभी युवा साथी उपस्थित है।