
कोरबा/उतरदा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं ने पंचमढ़ी एडवेंचर कैंप में कमांडो क्लाइंबिंग राइफल पिस्टल शूटिंग सहित अन्य चुनौतीपूर्ण एवं रोमांचकारी गतिविधि सीखा भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पंचमढ़ी में आयोजित नेशनल एडवेंचर कैंप में राज्य के विभिन्न जिलों के स्काउट गाइड के साथ-साथ कोरबा जिला के 38 स्काउट गाइड ने भाग लिया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के 10 स्काउट गाइड ने भाग लिया इस पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप में स्काउट गाइड है

रॉक क्लाइंबिंग रेप लिंग कमांडो क्लाइंबिंग वैली क्लाइंबिंग ट्रैकिंग हाइक नाइट ट्रैकिंग हॉर्स राइडिंग राइफल पिस्टल शूटिंग तीरंदाज, बाधाओं का सामना, स्टार गेजिंग, बैकवुड, मेन कुकिंग , वाटर एक्टिविटी और कई रोमांचक गतिविधि में शामिल हुए। स्काउट और गाइड के इस प्रदर्शन के लिए प्राचार्य जी पी लहरे ने स्काउट एवं गाइड प्रभारी व्याख्याता राकेश टंडन एवं व्याख्याता निर्मला शर्मा और छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।