कोरबा

युवा छात्र नेता मनमोहन राठौर का जन्मदिन हरदीबाजार कॉलेज में केक काटकर मनाया गया…


कोरबा/हरदीबाजार:- कॉलेज के जाने माने युवा छात्र नेता मनमोहन राठौर की जन्मदिन पर छात्रों की उसुक्ता दिखी जिसमें छात्रों द्वारा प्राचार्य जी से निवेदन कर सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिल कल कॉलेज में केक काटा गया,सुनने में आता है की किसी का किसी छात्रों के काम कर उनके दिल में राज करता है मगर आज देखने को भी मिला,मनमोहन राठौर को केक काटकर सप्राईज दिए समस्त छात्राओं ने साथ में कॉलेज प्राचार्य, समस्त अध्यापक एवं समस्त छात्र छात्राओं के साथ  कॉलेज में केक काट कर मनाया गया, तत्पश्चात छात्रों ने अपने अपने कक्षा में बुला कर मनमोहन राठौर के हाथों से केक काटा गया एवं खूब बधाइयां शुभकामनाएं दिए सभी छात्रों के चेहरे में मुस्कुराहट झलक रहा था, मनमोहन ने बताया कि छात्रों के प्रति प्यार और स्नेह और बढ़ गया छात्रों में मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।