
कोरबा:- ग्राम पंचायत मुरली के भिरहापारा में ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग विगत 15 दिनों से न सिर्फ अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर थे,बल्कि आग उगलती गर्मी ने इनका सुख-चैन छीन लिया था । भाजपा जिलाउपाध्यक्ष उत्तम पटेल को इसकी फरियाद की गई । इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों के द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने तुरंत बात को मानते हुये विघुत अधिकारियों से बात की,कि मुरली भिरहापारा गांव में ट्रांसफार्मर जलने से लोग परेशान हैं । तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया जाय । उनके प्रयास से ट्रांसफार्मर तत्काल उपलब्ध कराया गया । इसके बाद लोगों ने राहत सांस ली । जिसे ग्रामीणों में खुशी की माहौल है ।