कोरबाछत्तीसगढ़

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न…बच्चों में संस्कार और शिक्षा के विकास के लिए प्रथम गुरु माता ही होती है- राकेश टंडन

कोरबा/हरदीबाजार (इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक ब्यूरो चीफ-लक्की जायसवाल)

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में माता उन्मुखीकरण प्राचार्य जी पी लहरें के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत उतरदा के महिला समूह, महिला पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बिहान योजना के कार्यकर्ता एवं बालक बालिकाओं के माताएं तथा भूतपूर्व छात्राएं शामिल हुई।
          इस कार्यशाला में राज्य की पाठ्यचर्या की रूपरेखा की चर्चा,माता उन्मुखीकरण के अंतर्गत बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य, विद्यालय  के विकास में ग्रामीण महिलाओं के योगदान पर चर्चा हुई । भविष्य में माता उन्मुखीकरण के अंतर्गत विद्यालय में विविध कार्यक्रम किए जाने की योजना बनी । यूनिसेफ के सदस्य प्रेम साहू द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए वीडियो क्लिप दिखाया गया ।
          महिला समिति के सदस्यों एवं ग्रामीण महिलाओं को विद्यालय के  सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनको विभिन्न प्रयोगशाला एवं सहेली कक्ष  का निरीक्षण के लिए ले जाया गया।
             

प्राचार्य जी पी लहरे ने बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर अपना संदेश देते हुए कहा की ग्रामीण महिलाएं घर परिवार एवं सामाजिक व्यवस्था के स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ।
               व्याख्याता राकेश टंडन ने कहा कि उतरदा एवं आसपास के ग्रामों में कक्षा बारहवीं के बाद बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। क्योंकि अधिकांश छात्राएं कक्षा बारहवीं के बाद अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के बावजूद भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जा रहे हैं । हम सबको अपनी मानसिकता को बदल कर बालिका शिक्षा के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए भविष्य में प्रत्येक पारा टोला एवं मोहल्ले में शिक्षा चौपाल का भी आयोजन किए जाने की आवश्यकता है तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक करने की बहुत ही अधिक आवश्यकता है ।
           व्याख्याता अनुज कुमार जांगड़े ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य के विकास के लिए हम सबको मिलकर के समन्वित प्रयास करना चाहिए । बालिका  शिक्षा के विकास के लिए सहेली बैंक की स्थापना के लिए भी चर्चा हुई तथा बाल कैबिनेट के सदस्यों के माध्यम से सहेली बैंक की स्थापना करने पर विचार विमर्श किया गया तथा इसमें प्राप्त राशि का उपयोग बालिका शिक्षा एवं स्वच्छता के लिए किए जाने की बात कही ।  कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राएं गांव के महिला  समूह के सदस्यों एवं विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।