कोरबाछत्तीसगढ़

माँ भगवती जस जागरण शीतला माता चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधयाक श्री पुरुषोत्तम कंवर जी रहे उपस्थित

कोरबा/हरदीबाजार:- माँ भगवती जस जागरण शीतला माता चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम कंवर जी विधायक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त,मदन लाल राठौर पूर्व उपाध्यक्ष (जिला पंचायत कोरबा) बद्री प्रसाद राठौर, रमेश अहीर विधायक प्रतिनिधि, अनुसुइया युवराज सिंह कंवर(सरपंच हरदी बाजार), निशु राकेश राज( सरपंच सराई सिंगार) सोनू ठाकूर, नकुल यादव उपस्थित रहे, नवरात्रि के पावन अवसर पर गांव के सारे महिला-पुरुष सहित बच्चों ने जगराता का श्रद्धा और भक्ति के साथ आनन्द लिया है पूरी बस्ती भक्ति के माहौल में सराबोर रहा है। कार्यक्रम सफल बनाने में आयोजन समिति के हरसेन दास,मयंक राठौर , जयप्रकाश,तरेश, आशीष,छत्र भान, मन हरण, संतोष, लक्ष्मी, कमल , विकास , गगन, निक्कू, मिलिंद, सिद्धार्थ,विमल, दिलीप, लल्लू, इंद्रा, निखिल, प्रबुद्ध, सतीश, घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास आदि का सहयोग रहा।