कोरबाछत्तीसगढ़

महापौर ने वार्ड क्र. 13 व 14 में किया वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण

कोरबा:- 29 जनवरी 2022 महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत  निगम के सभी वार्डो के साथ-साथ वार्ड क्र. 13 एवं 14 के वैक्सीनेशन सेंटरों में किए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने वैक्सीन लगवाने आए हुए लोगों से चर्चा की तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने घर परिवार मोहल्ले आदि में वैक्सीन से छूटे हुए लोगों को प्रेरित करें कि वे वैक्सीनेशन सेंटरों में पहुंचकर अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं तथा कोरोना संक्रमण से बचें यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम केारबा के सभी 67 वार्डो में 101 वैक्सीनेशन सेंटरों के माध्यम से आज वैक्सीनेशन का महाअभियान संचालित किया गया तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्तियों जिन्होने वैक्सीन की दूसरी खुराक अभी तक नहीं ली या वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगवाई को वैक्सीन की खुराक लगाई गई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं वार्ड क्र. 13 गेरवाघाट उपस्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया, वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा, स्टाफ की उपस्थिति व वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, सहायक अभियंता विनोद गांेड़, मोनू श्रीवास, पुरान दास, कृति जैन, उषा केंवट, संतोषी बाई, पीली बाई, सीमा ठाकुर, उमा राय, मालती सारथी आदि उपस्थित थी।
बस्तीवासियों से भेंट, समस्याओं पर चर्चा- महापौर श्री प्रसाद ने बस्ती में पहुंचकर वहांॅ के निवासियों से भेंट की, उनकी समस्याओं एवं विकास संबंधी आवश्यकताओं पर चर्चा की। सड़क, नाली, पानी, बिजली व साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यो व समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने बस्तीवासियों से आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से अभी तक छूटे हुए हैं, वे अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं तथा कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहें।