कोरबाछत्तीसगढ़

मजदूर दिवस पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कोरबा/हरदी बाजार:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा संचालित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आज दिनांक 01/05/2022 (मजदूर दिवस) दिन रविवार को तालुका विधिक सेवा समिति पाली और तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा के तत्वधान में दिपका कोयला खदान में नियोजित कोल ट्रांसपोर्ट कंपनीयों के कार्य शाला में पहुंचकर वहां कार्यरत कर्मचारियों को मजदुरो के अधिकार, श्रम कानूनों की संक्षिप्त जानकारियां दिया गया है

और साथ ही साथ लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया है। इसी क्रम में हरदी बाजार क्षेत्र के भवन निर्माण में लगे मजदूरों को भी मजदूर दिवस और श्रम कानूनों की संक्षिप्त जानकारी दिया गया है, तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पाली से न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष सुश्री श्वेता मिश्रा जी मार्गदर्शन में पीएलबी रामशरण राठौर और घनश्याम (गुड्डा)श्रीवास हरदी बाजार।