
कोरबा:- देश के महत्वपूर्ण राज्यों में सम्पन्न चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक और शानदार जीत से उत्साहित भाजपा मंडल हरदीबाजार के कार्यकर्ताओं के द्वारा बस स्टैंड हरदीबाजार में जोरदार आतिशबाजी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के जयकारे लगाए और नागरिकों के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई,उपस्थित नेताओं ने इसे केंद्र सरकार की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उप्र के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता का परिणाम बताया साथ ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए यह सरकार भू माफिया,रेत माफ़िया ,कोल माफिया,डीजल माफिया की सरकार है पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है इसे खत्म करने के लिए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की गई ।इस अवसर पर जिला मंत्री नरेश टण्डन ,जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द पटेल जी मण्डल अध्यक्ष हरीश थ द वानी , मण्डल महामंत्री द्वय डॉ विजय राठौर ,डॉ दुर्गेश कश्यप , उत्तम पटेल , छोटे लाल पटेल भुनेश्वर राठौर , हीरालाल अहीर , कार्तिक राम सरुते ,चन्दर मरकाम , नवरतन सिंह राजपूत , पंकज धुर्वा जी जिला कार्यसमिति सदस्य ,शिव लाल यादव , दिनेश बाजपेयी , बजरंग यादव रामबिहारी राठौर कृष्णा पटेल , आकाश राठौर जी नरेंद्र अहीर मोर्चा, राज ओगरे महामंत्री आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।