कोरबाछत्तीसगढ़

बोईदा साप्ताहिक बाजार में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक…

कोरबा/हरदीबाजार (कमलेश साहू):- पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व यातायात डीएसपी परिहार सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29/5/22 को एएसआई राजेंद्र कुमार पाण्डेय एवं टीम द्वारा हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बोईदा साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों एवं व्यापारियों को यातायात सड़क सुरक्षा नियम एवं साइबर अपराध एवं गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई ।  एसआई राजेंद्र पाण्डेय ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के बारे में बताया गया । कहा गया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया । कहा गया कि गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण ध्यान हटने से सड़क दुघर्टना का खतरा बढ़ जाता है । इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए । साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलना चाहिए । इस मौके पर राधे शर्मा, दुर्गेश मरावी, अनिल श्रीवास,रामकुमार कैवर्त,रतन,श्रवण, राजकुमार नीलम, मनोज दुबे, हरनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।