कोरबाछत्तीसगढ़

बोईदा में महिला जागृति शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का हुआ अन्नप्राशन…

हरदीबाजार -: ग्राम पंचायत बोईदा में महिला जागृति शिविर आंगनबाड़ी भवन में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में पूजा अर्चना कर अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।उन्होंने गर्भवती माताओं को आशीर्वाद प्रदान किया और सरपंच हेमलता जगत,जनपद सदस्य जमुना पटेल ने गर्भवती माताओं की गोदभराई रश्म पूरी की । इस मौके पर पर्यवेक्षक सहोद्रा साहू व अश्वनी कौशिक ने गर्भवती महिलाओं को खान पान और स्वास्थ्य से संबंधित के लिए जागरूक किया । इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

कार्यक्रम में 3 पंचायत की 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं । महिला जागृति शिविर में सरपंच हेमलता जगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, जनपद सदस्य जमुना पटेल, सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत, दुर्गेश मरावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती श्रीवास,नंद पटेल,गेंदेश्वरी मरावी,वीणा मरावी,वर्षा पटेल,रुकमणी महिलांगे, रुक्मणी पटेल,मुंगा पटेल,फुलेश्वरी पटेल,नंदनी साहू, राधिका मरावी, अन्नपूर्णा साहू, सतरूपा यादव, अनुराधा जगत,गायत्री मरकाम,प्रभा संग्राम,गायत्री जगत,यशवन्ती बर्मन,अनिता पोर्ते, सहायिका कृष्णा बाई, बृहस्पति बाई,शैल बाई, फूल बाई,अमृत बाई, कुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थीं ।