कोरबा

बोईदा में बी सी सी पंचायत स्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ…

कोरबा/हरदीबाजार (इंडिया टीवी न्यूज ब्यूरो-लक्की जायसवाल)

ग्राम पंचायत बोईदा के मैदान में बी सी सी पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने श्रीफल तोड़कर किया । इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि शर्मा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खुद मैदान में उतर कर बैटिंग की ।क्रिकेट का शुभारंभ करते हुए उतरदा वर्सेस जुनाडीह के बीच मैच प्रारंभ हुआ । इस मौके पर घासीराम नायक,दुर्गेश मरावी,कमलेश्वर कैवर्त, दयानंद नायक,आकाश नायक,सानिल नायक,राजकुमार कैवर्त सहित प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।