
कोरबा:- ग्राम बोईदा में रंगों का त्यौहार होली शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश देकर होली मनाई । जमकर गुलाल उड़ाया और होली की शुभकामनाएं दी । बोईदा क्षेत्र में होली शांति पूर्ण ढंग से होली मनाई गई । बच्चे लोगों पर रंग डालते रहे और कहते हैं कि बुरा ना मानो होली है । सुबह से होली है होली है की गूंज हर गली,हर मुहल्ले में गूंजने लगी थी ।

इस मौके पर संवाददाता कोरबा वाणी दुर्गेश मरावी, युवा नेता सौरभ श्रीवास, अनिल श्रीवास, शिवप्रसाद पटेल, महेंद्र मरावी,फुल सिंह कैवर्त,टीकेश्वर श्रीवास, महेश्वर कैवर्त,छोटेलाल,लक्की, सुरेश पटेल, सूर्या,शशि, रामकृष्णा साहू,किशोर मरकाम,प्रीतम कैवर्त, राजकुमार कैवर्त ने सभी को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई गई । इसी तरह मुरली,ओढ़ालीडीह,नायकपरा सराईपाली में धूमधाम से होली मनाया गया ।