कोरबा

बिना मास्क पहनकर घर से निकलने वालों पर हुई कार्रवाई…

कोरबा:- नगर पंचायत पाली के चौक चौराहे पर बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई।
तहसीलदार ममता रात्रे, थाना प्रभारी आशीष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी व उनके टीम के साथ नगर में कोविड 19 कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर न्यायालय चौक, बृहस्पति बाजार चौक, ग़ांधी चौक पर महामारी के बचाव हेतु जन जागरूकता किया गया।

इसके साथ ही बिना मास्क पहने निकले 12 लोगों पर 1150 रूपये का अर्थदंड लगाया गया । पाली थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया लोग मास्क नहीं पहन रहें हैं, उन्हें मास्क पहने के साथ ही लोगों मास्क पहनने का सही तरीका और फायदे बताया।उन्होने कहा कि कोराना वायरस के खतरे से बचाने शासन – प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किये  जा रहे हैं। इसके बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं।