कोरबा

बिना मास्क के साप्ताहिक बाजारों में उमड़ रही भीड़, संक्रमण का है खतरा…

कोरबा/हरदीबाजार:- ग्राम बोईदा साप्ताहिक बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी बढ़ गया है। दुकानदार और ग्राहक दोनों कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है। वहीं लोग बिना मास्क पहने ही साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से दुकानदार और ग्राहक दोनों लापरवाह हो चुके हैं। गांव में साप्ताहिक बाजार रविवार को होता है। दुकान संचालक व लोगों की लापरवाही के कारण बाजारों में लगातार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ उमड़ रही है।