कोरबा

बाइक सवारों ने महिला को मारी गोली,मौके से हुए फरार,पुलिस ने की नाकेबंदी….

कोरबा:- साल के खत्म होते होते जिले में एक बार फिर गोली चलने की खबर निकल कर सामने आ रही है,मिली जानकारी के अनुसार दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाबर की रहने वाली सरोजनी नामक महिला को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी,महिला के कनपटी पर यह गोली लगी है,वही गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए । घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी, जिसके बाद से ही दीपका सहित पूरे जिले में नाकेबंदी शुरू कर दी गई है । घटना आज शुक्रवार रात लगभग 10:45  बजे की बतायी जा रही है।