कोरबाछत्तीसगढ़

बस अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी,यात्री बालपूर्वक बचे…

हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम रलिया के समीप विरक बस क्रमांक CG 10 G 1801 ने सवारी लेकर कोरबा से हरदी बाजार दीपका पाली होते हुए बिलासपुर जा रहा था इसी हरदी बाजार उप पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम रलिया के बीच लगभग शाम 5:30 बजे तेज रफ्तार से आते हुए विरक बस एक बछड़े को बचाते हुए

ग्राम रलिया निवासी सनत राठौर के मकान में जा घुसा जिसमे सवारी बालपूर्वक बचे वहीं कई,यात्रियों का भी समान नुकसान हो गया हरदी बाजार चौकी प्रभारी के द्वारा तत्काल अपने टीम को वहां भेज कर सुनिश्चित स्थान में पहुंचाया और लापरवाही पूर्वक चला रहे चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बस को अपने सुपुर्त में लिया।