कोरबाछत्तीसगढ़

पार्षद नरेंद्र देवांगन द्वारापेंशन व प्रधानमंत्री आवास में विसंगति सम्बंधित सवालों को प्रमुखता से उठाया गया

कोरबा:- आज नगर निगम की सामान्य सभा के बैठक में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा पार्षद नरेंद्र देवाँगन  द्वारा पेन्शन व प्रधानमंत्री आवास से संबंधित विभिन्न विसंगतियों के बारे में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया व बुजुर्ग पेंशनधारियों का रुके हुए 1 साल के पेंशन से सम्बंधित समस्या के तत्काल निराकरण हेतु समिति गठित करने के माँग को महापौर द्वारा स्वीकारते हुए आयुक्त द्वारा तत्काल घोषणा कराया गया ज्ञात हो

आज कोरबा नगर निगम के सामान्य सभा के पूर्व विपक्षी भाजपा पार्षद दल ने भजन कीर्तन कर महापौर को सदबुद्दी दे के नारे लगाए व विरोध प्रदर्शन करते हुए महापौर को लौलीपाप भेंट कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल,रितु चौरसिया,पार्षद लुकेश्वर चौहान,नरेन्द्र देवाँगन,बुधवार साय यादव,,चंद्रलोक सिंह,पुष्पा कन्वर,विजय साहू व अन्य विपक्षी पार्षद उपस्थित थे।