

कोरबा/हरदीबाजार:- आज दिनांक 21/01 2022 को पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बमहनीकोना मैं निगरानी समिति के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तो ग्राम पंचायत बमहनीकोना में पाया गया कि 2 वर्ष पहले मुक्तिधाम का निर्माण कार्य किया जा रहा था जो आज तक पूरा ना हो सका था काम को बीच में ही रोक दिया गया था लेकिन निगरानी समिति के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह कार्य 2 वर्ष पहले स्वीकृत किया गया था लेकिन अभी इसका निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ था निगरानी समिति के निरीक्षण के पश्चात यह कार्य पुनः प्रारंभ हो गया जिसके कारण ग्राम पंचायत के लोगों ने निगरानी समिति को धन्यवाद दिया

कटघोरा विधायक एवं राज्यमंत्री पुरुषोत्तम कवंर एवं जिला कलेक्टर के अनुशंसा से निगरानी समिति गठित किया गया है जिसमें की ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में कसा वाटला सके और निर्माण कार्य समय समय में पूरा हो सके ग्राम पंचायत के लोगों ने इसके कारण विधायक एवं राज्यमंत्री पुरुषोत्तम कवंर एवं निगरानी समिति के सदस्य हरसैन महंत,तारेश राठौर,कमलेश कुर्रे,लक्ष्मी बंजारे,मयंक राठौर को गांव के लोगों ने धन्यवाद किया ग्राम पंचायत के लोगों ने कहा कि 2 वर्ष पहले बंद हुआ काम पुनः प्रारंभ हुआ यह सब निगरानी समिति गठित होने के कारण हो रहा है।