
थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत ग्राम झाबर निवासी एक 18 वर्षीय युवती 24 एंव 25 दिसंबर की रात्रि 1 से दो बजे के मध्य अपने घर से अचानक गायब हो गई। सुबह युवती के नहीं होने पर परिवार के लोग उसकी खोजखबर में लग गए। दिन भर पता करने के बाद जब कहीं नहीं मिली तो इस घटना की रिपोर्ट उसके पिता ने दीपका थाने में गुम इंसान क्रमांक 38/21 के तहत दर्ज करा दी थी। पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली की एक 22 वर्षीय युवक भी उसी समय से गायब है। परिजनों द्वारा उसके ऊपर शंका जाहिर की गई है। फिल हाल पुलिस प्रेमी युगल की पतासाजी युद्ध स्तर पर कर रही है। जिससे की इस मामले में सच्चाई सामने ला सके।
घटना के दूसरे दिन 26 दिसंबर की शाम 4 बज के मध्य पसान थाना क्षेत्र की एक नरसिंग की 20 वर्षीय छात्रा गायब हो गई। पुलिस को इस मामले में सूचना भी दी गई। शुरू में पुलिस इस मामले को हल्के में ले रही थी, जिसके कारण कुछ लोगों द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर विरोध स्वरूप थाने का घेराव प्रदर्शन भी किया गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान क्रमांक 25/21 कायम कर सक्रिय हुई। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने युसूफ पर संदेह जताया है और उसके विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पसान थाने के कार्यवाहक प्रभारी एनएल खुंटे ने बताया कि अभी वे गौरेला, पेंड्रा में संदेही युवक की खोजबीन में आये है। लेकिन मोबाईल से लोकेशन कुछ अन्य जगह के मिले हैं। वहां भी दबिश दी जा रही है। लोकेशन का जिक्र मामले की कार्रवाई विवेचनाधीन होने के कारण नहीं किया जा रहा है। लेकिन अतिशीघ्र इस मामले में पुलिस को सफलता मिल जाएगी।