कोरबाछत्तीसगढ़

ठगी से बचने के लिए थाना प्रभारी कर रहे आग्रह

कोरबा:- हरदी बाजार क्षेत्र में पैसे ही ऑनलाइन या यूपीआई से ठगी शिकायत हरदी बाजार पुलिस को बीते 15 से 20 दिनों में तीन शिकायत मिली है जिसमें हरदी बाजार उपथाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने अपने क्षेत्र के सभी जनता से आग्रह किए हैं की पैसे की ठगी से बचें क्योंकि बैंक वाले कभी आपको फोन करके आपसे आपका एटीएम नंबर या आप से ओटीपी नहीं मांगते और कुछ भी खाता संबंधित शिकायत रहता है उसे बैंक शाखा में जा करके ही निराकरण करें और अपना बैंक अकाउंट एटीएम नंबर या ओटीपी किसी को ना दें।