कोरबा

जिले के शिक्षाविदों द्वारा पाठ्यचर्या निर्माण में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास तथा समावेशी शिक्षा पर बल देते हुए पाठ्यचर्या निर्माण के दिशा में कार्य किया,जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज…

कोरबा:- कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज के  निर्देशन एवं डाइट कोरबा के प्राचार्य लकड़ा मैडम के मार्गदर्शन में कोरबा जिला के शिक्षकों ने राज्य स्तरीय पाठ्यचर्या निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पेंड्रा जोन स्तरीय पाठ्यचर्या निर्माण के आभासी कार्यशाला में शामिल हुए।  इस कार्यशाला में  स्कूल शिक्षा पर चर्चा की गई कि किस तरह से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो तथा हम उसमें समुदाय की सहभागिता कैसे ले सके एवं बच्चों के अंदर वैज्ञानिक विकास कैसे हो तथा  पाठ्यचर्या निर्माण किया गया।  जिसके आधार पर एससीईआरटी द्वारा पाठ्यक्रम बनाया जाएगा । कोरबा जिला में होने वाले गुड प्रैक्टिस की भी जानकारी जोन स्तरीय नोडल अधिकारियों को दी गई। इस कार्य हेतु सर्वप्रथम राष्ट्रीय कार्य एससीएफ के निर्माण के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय विभिन्न समुदायों से चर्चा कर विद्यालय शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर सुझाव एकत्रित किए गए। जिसमें पालक, शिक्षक, प्रशिक्षक, गैर साक्षर, नवसाक्षर, विद्यार्थी, रिटायर्ड शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ, आशा कार्यकर्ता, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा आदि से स्कूल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, ई सी सी ई तथा प्रौढ़ शिक्षा आदि क्षेत्रों पर सुझाव एकत्रित किए गए। विकासखंड स्तरीय परामर्श के पश्चात आज जिला कोरबा के कोर कमेटी की टीम द्वारा  एस सी एफ हेतु बनाए गए। जिसका प्रेजेंटेशन जोन स्तरीय आभासी कार्यशाला में किया गया।  इस आभासी कार्यशाला में पेंड्रा जोन के अंतर्गत आने वाले 5 जिले बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा , कोरबा तथा रायगढ़ के विशेषज्ञ शामिल हुए। पेंड्रा डाइट से प्राचार्य जे पी पुष्य, वरिष्ठ व्याख्याता प्रसन्न मुखर्जी , वनमाली प्रसाद वासुदेव जुड़े। कोरबा जिला से पाठ्यचर्या निर्माण  के  इस कार्यशाला में डाइट कोरबा के व्याख्याता गौरव शर्मा, रिंकू लोध,रीमा फ्लोरा एवं आर के तिवारी , पी के कौशिक तथा कोरबा जिला के अन्य स्कूलों से राकेश टंडन  व्याख्याता ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा विकासखंड पाली , राजेश नवरंग व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल उड़ता विकासखंड पाली, नित्यानंद  यादव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी,  ने पाठ्यचर्या निर्माण में अपना मत रखते हुए सहयोग किया।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा व्याख्याता डाइट तथा आभार प्रदर्शन रिंकू लोध व्याख्याता डाइट कोरबा द्वारा किया गया।