
कोरबा/पाली:- आज दिनांक 19/04/2022 दिन मंगलवार को आ,जा,क,वि, शा,पु,मा, शाला बांधाखार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा संचालित “वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार” विषय पर कक्षा सात के छात्र – छात्राओं को संक्षिप्त जानकारी दिया गया है, साथ साथ डायल 15100 की जानकारी प्रदान किया गया है, घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया है। प्रबंध कार्यालय तालुका विधिक सेवा समिति प्रभारी दिपश साहू, पी एल वी घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य श्याम लाल गेंदले जी,रतनी सिंह शिक्षिका,सी जे वरजिस शिक्षिका उपस्थित रहे।