कोरबाछत्तीसगढ़

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संचालित विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को संक्षिप्त जानकारियां प्रदान किया गया

कोरबा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा संचालित विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत दिनांक 18/05/2022 ग्राम पंचायत नुनेरा के राशन वितरण केंद्र पहुंच कर “घरेलू हिंसा, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, बाल श्रम कानून तथा डायल 15100 ” की संक्षिप्त जानकारियां ग्रामीणों को प्रदान किया गया है, तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पाली से न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष सु श्री श्वेता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में पीएलबी घनश्याम श्रीवास, उपस्थित लोगों की संख्या 35/40 ।