
कोरबा:- नेहरू युवा केंद्र कोरबा के तत्वधान में ज़िला स्तरीय युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ज़िले के समस्त विकासखंडो से युवाओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम ज़िला युवा अधिकारी शुभजीत डे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम संसद की भाती रखा गया था

जिसमें आज के युग में युवाओं से सम्बंधित विषय जैसे कि बेरोज़गारी , नशा मुक्ति अभियान , स्वचह्ता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि जैसे विषयों पर चर्चा करी गयी और तर्क वितरक किया गया और युवाओं को अपने विचार रखने का मौक़ा मिला . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पे कोरबा ज़िले के महापौर माननीय राजकिशोर प्रसाद उपस्थित रहे और साथ ही विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त श्री ख़ज़ांची कुम्हार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के तौर पे डॉक्टर डेज़ी कुंजर,श्री राजेश प्रकाश इक्का,पिंकी कौर और पिरामल फ़ाउंडेशन से आदित्य कुमार और ऐश्वर्या सिंह उपस्थित रहे।