कोरबा

जमीन विवाद को लेकर अपने ही भाई की पत्नी की कर दी हत्या….

जमीन विवाद से उपजे पारिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने अपने ही दिवंगत भाई की पत्नी की हत्या कर दी,घटना आज शुरूवार की सुबह लगभग 10:30 बजे की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के हरदीबाजार उप थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदपुर में निवास करने वाली अमरीका बाई पति स्व. गिरधारी श्रीवास आज सुबह घर के बाड़ी में गोबर थोप कर कंडे बना रही थी, इसी दौरान उसके दिवंगत पति का बड़ा भाई बनवारी श्रीवास वँहा पंहुचा और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी,घटना के बाद आरोपी वहा से भाग निकला,गांव में जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसका दिल दहल गया,बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर विवाद में बनवारी श्रीवास ने इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर व हरदीबाजार उपथाना स्टाफ मौके पर पँहुचे हुए है,कार्यवाही जारी है।पुलिस जांच के बाद ही घटना को लेकर सभी चीजें स्पष्ट होंगी।