

कोरबा:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया गया। यह बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ऐतिहासिक बजट है उक्त बातें कोरबा भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने कहा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के बाद इतिहास में इस तरह से ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री की सोच सबका साथ सबका विकास की मूल मंत्र को लेकर हर वर्ग का ध्यान रखते हुए जीवन स्तर को आगे बढ़ा कर इस देश को आगे बढ़ाने की है। और यह बजट 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का संपूर्ण समावेश है इस बजट से किसानों की आय दोगुनी करने मजबूत अधोसंरचना स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास के साथ और भी अन्य संकल्प और मजबूत होगा। जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इस बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।