
हरदी बाजार ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी (obc ) मनमोहन राठौर ने दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ का त्यौहार छेरछेरा पर 300 आम जनता को मास्क का वितरण किए , और निवेदन किया कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी और बताया कि हो सके तो ऑनलाईन के माध्यम से इस छेरछेरा को मनाएं

और मनमोहन खुद ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से इससे छेरछेरा को मनाया एवं अपने दोस्तों को भी यह बात बता कर के बहुत से लोगों को ऑनलाइन छेरछेरा मंगवाया , मनमोहन का कहना है कर चलो ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा इसी अंदाज के साथ छेरछेरा पर मास्क का वितरण किया जिसमें उपस्थित युवा नेता अमन चौहान,कमलेश शीनू साहू, गणेश चौहान, सुनील श्रीवास।
