कोरबाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के द्वारा मृतक रोहिदास के घर वालो को मिला बीमा का पैसा

कोरबा/हरदी बाजार:- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हरदी बाजार में बीमा का लाभ मिला सुनील रोहिदास जिसकी मृत्यु एक्सीडेंट के द्वारा दीपका चौक में हुआ था कस्टमर का खाता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हरदी बाजार में खुला था जिसका खाता खोलते समय बैंक के द्वारा बीमा किया गया था एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में जो सालाना 200 प्रीमियम का था जिसका क्लेम इंश्योरेंस ₹400000 प्राप्त हुआ जिसमें नॉमिनि उसके माता चंद्रिका बाई का नाम था उसके माता को बैंक के द्वारा चार लाख का चेक प्रदान किया गया तथा अकाउंट ट्रांसफर किया गया बैंक में मैनेजर यदु राज सिंह तंवर बीमा क्लेम करने में पूरा बैंक के स्टाफ का सहयोग रहा सूझबूझ से खातेदार का बीमा क्लेम किया तथा बीमा लाभ उसके परिवार वालो को प्राप्त हुआ बैंक स्टाफ यामिनी कंवर और बैंक बीसी दीपक जायसवाल के द्वारा क्लेम फॉर्म भरने में पूर्ण योगदान रहा।