
कोरबा/हरदीबाजार:- चरामेति फाउंडेशन का जनकल्याण के लिए किया जा रहा कार्य मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण – पुरूषोत्तम कंवर राज्यमंत्री एवं विधायक कटघोरा
भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए चरामेति फाउंडेशन हरदी बाजार इकाई द्वारा बस स्टैंड, ग्रामीण बैंक, रेकी चौक ,कालेज चौक बजरंग चौक सहित विभिन्न स्थानों पर शीतल पेय जल “प्याऊ” की शुरुआत किया गया है, आज नवरात्रि के प्रथम दिवस कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सत्यदेव दुर्गा मंदिर के सामने संचालित “प्याऊ” घर पहुंच कर स्वयं अपने हाथों से लोगों को पानी पिलाया गया तथा संस्था के कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास को शाबाशी देकर प्रोत्साहित किया गया है । जनसेवा को देखते हुए विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने ₹5 हजार नगद सहयोग चरामेति फाउंडेशन को दिया ।

ज्ञात हो कि चरामेति फाउंडेशन के फाउंडर प्रशांत महतो के निर्देशन में ईकाई हरदीबाजार क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश टंडन के मार्गदर्शन में सचिव दीपक जायसवाल, प्रचार सचिव महेंद्र टंडन और मीडिया एवं कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम श्रीवास के प्रयास एवं रमाकांत, तरुण यादव, संतोष यादव, किशोर श्रीवास, युगल, भुनेश्वर राठौर, संतोष भारद्वाज, लक्की जायसवाल, मनीष राठौर, दीनदयाल राठौर, भानु साहू, कमलेश जायसवाल, सूरज स्टेशनरी, धर्मेंद्र साहू, चंद्रकांता राठौर, लंबोदर श्रीवास, दिनेश महराज, आकाश जायसवाल, कुश राठौर, श्रीराम मेडिकल, गुप्ताऑटो, निखिल गुप्ता, उमेशचंद जायसवाल, राधा जायसवाल, गीता ईश्वर श्रीवास,राज कुमार श्रीवास, इंद्र कुमार राठौर, रामेश्वर शांडिल्य प्राचार्य रेंकी, लोकेश्वर कंवर, सोनी जायसवाल के सहयोग से लगभग 32 मटके 13 अलग-अलग स्थानों पर शीतल पेय जल “प्याऊ” सेवा संचालित है।इस कार्यक्रम में माननीय पुरुषोत्तम कंवर विधायक के अलावा, मदनलाल राठौर, कन्हैयालाल राठौर रमेश अहीर, युवराज सिंह कंवर सरपंच प्रतिनिधि, चंद्रहास राठौर,धन्जय कंवर, निलेंद्र राठौर, लक्ष्मी बंजारे, रामकुमार कंवर, तारेस राठौर, छत्रभान राठौर, महावीर प्रजापति के साथ पी एल वी घनश्याम (गुड्डा)श्रीवास उपस्थित रहे।