कोरबाछत्तीसगढ़

ग्राम मुड़ापार में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत….

हरदी बाजार:- ग्राम मुड़ापार में भव्य कलश यात्रा के साथ हर्षोल्लास के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ हुआ आयोजन राठौर परिवार में जो 24 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 को श्रद्धारा हवन ब्राह्मण भोजन के साथ समाप्त होगा जिसमें कथा व्यास पंडित जी बजरंग चौबे तागा वाले जजमान देवनारायण राठौर – प्रेमकुंवर राठौर, दिलेश राठौर- पार्वती राठौर, नरेश राठौर – संतोषी राठौर एवं समस्त राठौर परिवार वाले एवं गांव से नागरिक भी उपस्थित रहे।