कोरबाछत्तीसगढ़

ग्राम बतारी नेहरूनगर में जिला स्तरीय कबड्डी का आयोजन किया गया

कोरबा/दीपका (कमलेश साहू):- ग्राम बतारी नेहरूनगर दीपका में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें जिला स्तरीय टीम बनाया गया था इस खेल में चयनित प्रतिभागी का प्रो कबड्डी में सलेक्शन किया जाना है जिसमें प्रथम इनाम 51000/-
द्वितीय इनाम 31000/-
तृतीय इनाम 21000/-
एवं चतुर्थ इनाम 11000/-
रुपए रखा गया था |

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री पुरुषोत्तम कंवर जी कटघोरा विधायक सम्मिलित हुए | साथ में गेवरा सीजीएम शाह सर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जनपद अध्यक्ष कटघोरा लता कंवर, तनवीर अहमद, रामशरण सिंह कंवर, विजयभूषण पाल, रजनीश तिवारी, प्रेम सिंह, मुकेश कंवर, छत्रपाल कंवर, रामकुमार कंवर पार्षद, सत्या सिंह कंवर,  बतारी सरपंच चमरीन बाई कंवर, पोटापानी सरपंच प्रतिनिधि दिलराज मरकाम, रंजना सरपंच पति मरकाम जी, जिलो से आये सभी नगरीक व खिलाड़ी बन्धू ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी दर्शकगण उपस्थित रहे।