कोरबाछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत धतूरा में आज विधायक कुंवर जी के हाथों से कंबल वितरण किया गया

हरदी बाजार:- ग्राम पंचायत धतुरा में एवं आसपास के ग्राम पंचायतों में गुरुवार क्षेत्रीय कटघोरा विधायक राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सराईसिंगार, मुड़ापार,भलपहरी, कोरबी सहित क्षेत्रो में बृद्ध जनों को कंबल वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर, महासचिव कांग्रेस कमेटी चंद्रहास (अन्नू) राठौर, रामशरण कंवर , ग्राम पंचायत धतूरा सरपंच अमृता इंद्रावन सिंह पोर्ते, उपसरपंच गुड्डू राठौर, ग्राम पंचायत धतूरा सचिव तामेश्वर सिंह पोर्ते जनपद पंचायत सभापति संतोषी अशोक पाटले मितानिन मंजू राठौर ग्राम पंचायत धतूरा पंच छोटे लाल कश्यप पंच रामप्यारी कोटवार रघुनंदन चौहान धीरज कुमार कश्यप दौलत राम राठौर ज्ञानेंद्र कश्यप रूपलाल राठौर शिव कश्यप रामेश्वर कश्यप तथा ग्राम पंचायत धतूरा के सहयोग में 85लोगों को कंबल वितरण विधायक कंवर जी एवं ग्राम पंचायत धतूरा सरपंच जी के हाथों से किया गया।