कोरबाछत्तीसगढ़

ग्राम धतूरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नवीन शाखा प्रारंभ…

कोरबा:- आज दिनांक 20/2/2022, दिन रविवार को पाली विकास खण्ड के ग्राम- धतूरा के स्कूल मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नवीन शाखा प्रारंभ की गई जिसमें 22 स्वयंसेवक उपस्थित हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख श्री अजय कुमार दुबे ने शाखा के सभी स्वयंसेवकों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात सभी को शाखा के महत्व व शारीरिक और मानसिक विकास में शाखा के योगदान से परिचित कराया एवं सर्व सहमति से शाखा का नाम माँ महमाया देवी के नाम पर ,माँ महमाया प्रभात शाखा रखा गया इस दौरान पाली खण्ड के सह सेवा प्रमुख श्री शशिधर सोनी ने शाखा लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हरदी बाजार मण्डल के महामंत्री दुर्गेश कश्यप शाखा में ग्राम के युवक ज्ञानेंद्र कश्यप,अमरनाथ, दिनेश कश्यप विष्णु कश्यप मनोज कश्यप संतोष कश्यप ओंकार… उपस्थित रहे।