कोरबाछत्तीसगढ़

ग्राम धतूरा के राठौर परिवार मे श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुआ समापन

कोरबा/हरदी बाजार:- ग्राम पंचायत धतूरा के राठौर परिवार में श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ का हवन सहस्त्रधारा ब्राह्मण भोजन के साथ हुआ समापन  ग्राम धतूरा राठौर परिवार मैं चल रहा था जो कि 2 अप्रैल से चालू होकर के आज 11 अप्रैल को समापन कथा व्यास पंडित बजरंग प्रसाद चौबे जी (तागा वाले) आचार्य पंडित शैल कुमार मिश्रा (सुकली वाले) जजमान महेंद्र – शारदा देवी राठौर, जवाहरलाल- रामीन बाई राठौर एवं राजाराम राठौर, गंगा प्रसाद – धरमीन बाई राठौर , पवन – रानी राठौर दौलत राम मंजू देवी राठौर, रवि-सती राठौर रंजीत राठौर सोम राठौर , समस्त ग्रामवासी सहयोगी रहे।