कोरबाछत्तीसगढ़

गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोरबा/हरदी बाजार (इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक ब्यूरो चीफ-लक्की जायसवाल)

ग्राम पंचायत उतरदा के नावाडीह मोहल्ला में प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के उपाध्यक्ष,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, कटघोरा विधानसभा के विधायक माननीय श्री पुरुषोत्तम कंवर जी,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय पुष्पेंद्र शुक्ला जी,क्षेत्र क्रमांक 07 के जिला पंचायत सदस्य आदरणीय प्रेमचंद पटेल जी,जनपद पंचायत पाली के विधायक प्रतिनिधि आदरणीय भैया राम यादव जी,ग्राम पंचायत में उतरदा के सरपंच ओंकार सिंह नेटी जी, उपसरपंच इंद्रसेन यादव जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मुकेश बर्मन जी,

वार्ड क्रमांक07के पंच एवं सतनामी समाज के अध्यक्ष सुखनंदन लाल बर्मन जी रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कटघोरा विधानसभा के विधायक आदरणीय पुरुषोत्तम कंवर जी के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के प्रतीक चिन्ह जैतखाम पूजा पाठ एवं श्रीफल तोड़कर कर किया गया।इस कार्यक्रम में पंथी दल की प्रतियोगिता आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम अंडीकछार के पंथी दल को प्रथम पुरस्कार 5001 रु.मिला ।द्वितीय पुरस्कार गाडा पाली कोरबा के पंथी दल को 3001रू.मिला।एवं तृतीय पुरस्कार चैतुरगढ़ से आए नृत्यांगना को ₹2001 मिला। एवं सतनामी समाज नावाडीह की मांग पर मुख्य अतिथि के द्वारा सामुदायिक भवन की घोषणा की गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत उतरदा के नावाडीह मोहल्ला में प्रमुख रूप से तीज राम जी,समारू राम चंदेल जी,पवन लाल बंजारे,मोहित राम, छेदीलाल ,रेशम लाल, राजकुमार हरिचंद, मोहनलाल चंदेल ,ओमप्रकाश कांत राहुल वर्मन, रितिक बर्मन ,अर्पित चंदेल, राकेश भारद्वाज ,आवेश कांत सचिन बर्मन ,विक्रम राठौर,धेनवा चौहान ,ऋषिकेश चौहान, महेंद्र सिंह राजपूत,जय सिंह राजपूत ,एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।