
कोरबा/हरदीबाजार (इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक ब्यूरो चीफ-लक्की जायसवाल)
शासकीय ग्राम्य भारतीय महाविद्यालय हरदी बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम. ए. प्रथम सेमेस्टर हिंदी के छात्र -छात्राओं का स्वागत समारोह किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य- टी. डी. वैष्णव विभागाध्यक्ष हिंदी- डॉ. आई.के. कौशिक, सहायक प्राध्यापक श्री शिव कुमार दुबे, हरनारायण कश्यप,अजय पैकरा, डॉ.शैलजा ठाकुर स्वागत समारोह में शामिल हो कर सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किये, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं

रश्मि,मोतीलाल,अमिता,प्रमेन्द्र,चंद्रप्रकाश,प्रमुद,अनिल,सुषमा,सरन,रंजीता,उषा, कार्यक्रम के आधार स्तंभ रहे। स्वागत समारोह के कार्यक्रम में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। डांस प्रतियोगिता, गाना प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, शायरी प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में रोशनी,सुकृता, दिव्या,गरिमा,अन्नपूर्णा,अनिता, बिंदिया,दिलेश्वरी,कीर्ति,माधुरी,छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।