

कोरबा:- अनुशासित एवं संस्कार युक्त युवा राष्ट्र की आवश्यकता है ताकि सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो सके ।इसी तारतम्य में बालको नगर के समीप स्थित ग्राम बेला कछार में एन एस एस इकाई डाइट कोरबा के द्वारा एनएसएस की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2022 से किया जा रहा है ।इस शिविर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के 50 छात्र छात्राओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी गौरव शर्मा (राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता )तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वय रिंकू लोध व्याख्याता डाइट एवं एम ए इक्का सहायक प्राध्यापक डाइट कोरबा बेला कछार स्थित पूर्व माध्यमिक शाला भवन में शिरकत कर रहे हैं ।शिविर के दौरान छात्र-छात्राएं अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, नैतिक गुण तथा चारित्रिक गुणों का विकास सहयोग की भावना आदि का पाठ पढ़ रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शिविर में ये स्वयंसेवक आपसी सहयोग की भावना के साथ जीवन विद्या का पाठ भी पढ़ रहे हैं ।शिविर के तीसरे दिवस बौद्धिक चर्चा के दौरान विधिक साक्षरता विषय पर व्याख्यान देने के लिए जिले के विद्वान व्याख्याताओं एवं जनप्रतिनिधियों का आगमन हुआ जिसमें सर्वश्री रामनाथ बघेल कार्यक्रम अधिकारी रजगामार , भूपेंद्र राठौर जिला रसायन क्लब अध्यक्ष , नीलकंठ राठौर व्याख्याता बाल्को, संजय दुबे कार्यक्रम अधिकारी बाल्को , राजेश नवरंग व्याख्याता शा उ मा उड़ता,मुखी सिंह सचिव ग्राम पंचायत दोन्दरो , सुरेंद्र अंचल शिक्षक उड़ता एल आर कर्ष व्याख्याता कुदुरमाल, घासीराम यादव ग्रामीण नागरिक ने स्वयंसेवकों को विधिक जानकारियां प्रदान की एवं स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आए ताकि भारत फिर से विश्व गुरु के रूप में चिन्हित हो सके ।सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत जिले के जाने-माने शिक्षाविद एवं कवि केके चंद्रा ने कविता पाठ कर बच्चों का मन मोह लिया एवं ‘मोर कुकरी ला ले गे सियार’ गाने को गाकर बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। बौद्धिक चर्चा के उपरांत शिविर के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री वाई के तिवारी जी का आगमन शिविर में हुआ ।जिसमें स्वयं सेवकों से चर्चा करते हुए सद्भावना गीत लक्ष्य गीत एवं एनएसएस के बेसिक जानकारी से अवगत कराते हुए संपूर्ण शिविर का निरीक्षण किया। एवं निरीक्षण पश्चात व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए ।शिविर का समापन कार्यक्रम दिनांक 2 मार्च 2022 को है। एवं लगातार प्रथम दिवस से ही जिले के सबसे अनुभवी एवं उत्कृष्ट शिक्षाविदों तथा जनप्रतिनिधियों का लगातार आगमन एक शिविर में हो रहा है।