कोरबाछत्तीसगढ़

उप स्वास्थ्य केन्द्र हरदी बाजार में किया जाएगा नन्ही मुस्कान सेवा योजना

कोरबा/हरदीबाजार:- चरामेति फाउंडेशन हरदी बाजार इकाई द्वारा “नन्ही मुस्कान योजना” प्रारंभ किया जाना है, जिसका उद्देश्य है कि सरकारी अस्पतालों में होने वाली डिलिवरी   के बाद नवजात शिशुओं के लिए एक सेट “बेबी कीट” जिसमें दो कपड़े , दो बेड सीट रहेगा। यह जानकारी हरदी बाजार कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास द्वारा दिया गया है इस सेवा के प्रभारी महेंद्र टंडन को बनाया गया है ज्ञात हो कल दिनांक 05/04/22 को हुए चरामेति फाउंडेशन के कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है, जिसमें चरामेति फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रशांत महतो, हरदी बाजार इकाई के अध्यक्ष श्री राकेश टंडन जी व्याख्याता,घनश्याम श्रीवास और दीपक जायसवाल व सुनील जायसवाल,लक्की जायसवाल उपस्थित रहे हैं।