कोरबा

उप थाना हरदी बाजार की उप निरीक्षक तारन दास कोसले जी को श्रीफल एवं साल भेंट कर विदाई दी गई….

उप थाना हरदीबाजार में आज का दिन महवपूर्ण रहा उप थाना हरदी बाजार में पदस्थ रहे सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति उपनिरीक्षक तारनदास कोसले जी को पुलिस विभाग में सेवाकाल पूर्ण होने से हरदी बाजार पुलिस स्टॉप द्वारा भावभीनी विदाई दी गई उपनिरीक्षक तारनदास कोसले वर्ष 1981 से जिला बिलासपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर कार्यरत थे इस दौरान उन्होंने अपनी सेवाएं जिला बिलासपुर जांजगीर चांपा, कोरबा दिए है उप निरीक्षक कोसले अपने पदस्थापना के दौरान अनेकों संगीन मामलों का विवेचना किए ईमानदारी बिना किसी शिकायत के बेहतर कार्य किये पुलिस विभाग में 40 वर्ष सेवा देने के पश्चात दिनांक 31 दिसंबर 2021 को रिटायरमेंट हुए उपनिरीक्षक तारनदास कोसले को चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैंस एवं स्टाफ के द्वारा श्रीफल एवं साल भेंट कर नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की गई।