कोरबाछत्तीसगढ़

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जिले के छात्र छात्राओं ने अपना प्रतिभा दिखाया…..

कोरबा:– जिला स्तरीय कार्यक्रम का परिणाम निर्णायकों ने बंध लिफाफा में जिला नोडल अधिकारियों को सौंपा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ में अमृत महोत्सव के तहत नीति आयोग और जिला प्रशासन कोरबा द्वारा कलेक्टर कोरबा के निर्देशन में शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा छात्र छात्राओं के लिए निबंध, कला और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कोविड प्रोटोकॉल के कारण छात्र छात्राओं का ऑनलाइन पंजीयन कराया गया। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों की तत्परा एवं सजगता से कम समय में ही एक ऐतिहासिक पंजीयन हुआ जिसमें 2036 छात्र छात्राओं ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता सभी संकुल प्राचार्यों एवं संकुल प्रभारियों के मार्गदर्शन में भाग लिया। जिसके विजेता प्रतिभागियों ने विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा बी आर सी सी सहायक नोडल अधिकारी के कार्यों का निर्वहन किए। पाली विकास खंड से  निबंध में प्रथम जैक कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा, द्वितीय स्वर्णलता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माखनपुर , तृतीय राज कुमारी कंवर मदनपुर रजकम्मा , कला प्रथम अकांक्षा सिदार एवं दीपेश्वरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा, द्वितीय प्रगति हाई स्कूल उड़ता, तृतीय रोशनी राजपूत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रगति हाई स्कूल उड़ता, अमित कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा और विपक्ष में ओमी राठौर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदी बाजार, प्रतिभा शासकीय हाई स्कूल उड़ता। विकास खण्ड कटघोरा  से कला में रोशनी प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई बाजार, अंजली गोंड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका , शालिनी मा शा डेलवाडीह । निबंध प्रतियोगिता में नेहा कंवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्गी खार, शिवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा, धृति लहरे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कटघोरा। वाद विवाद में समीक्षा हाई स्कूल छिंदपुर, दीपिका पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेलावाडीह तौसीफ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा, प्रकाश जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका का चयन हुआ। पोंडी उपरोड़ा  कला में अनिल कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसान , सानिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडी उपरोड़ा , मेनिका दिवाकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंघिया। निबंध में माधवी उईके स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पोंडी उपरोड़ा, आस्था यादव आश्रम बिंझरा, राकेश कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधिया।

कोरबा विकास खंड से निबंध में नीलम पटेल कुदूरमाल, मानसी रात्रे बुन्देली, कल्पना महंत कोरबा। कला में सान्या केवट कुदूर माल, मुस्कान भारती बुंदेली, निशा यादव कोरबा, मेरी मोहनी साडा कन्या, कली पांडेय कस्तुरबा कोरबा, नेहा कंवर कस्तुरबा, अस्मिता चौहान साडा कन्या, कुसुम कंवर कस्तुरबा । वाद विवाद में प्रीति केसरवानी साडा कन्या, निधी राय कन्या बालको, पल्लवी बंजारे कुदूरमाल, नंदिता कस्तुरबा कोरबा का चयन हुआ। करतला विकास खंड से वाद विवाद में शालिनी राठिया करतला, संध्या उरांव गिधौरी, विक्रमादित्य गिधौरी, समीर कुमार बेहरचुआ निबंध में पूजा पटेल करतला, प्रशांत पटेल सेंद्रीपाली, निधी राजवाड़े कनकी । कला में मिनाक्षी सेंद्रीपाली, खुशबू डोंगाआमा, कुंजिका राठिया सेंद्रीपाली ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में ऑनलाइन, पीडीएफ शेयरिंग, विडियो शेयरिंग, हार्डकॉपी प्रविष्टि  के माध्यम से भाग लिया। जिले के शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर के टीम ने सभी प्रतियोगिता का आंकलन कर बंद लिफाफा में परिणाम जिला नोडल अधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को सौंपा। जिसे सोमवार को कलेक्टर कोरबा के समक्ष खोलकर परिणाम की घोषणा करेंगें।