
कोरबा:- आज दिनांक 20/04/2022 दिन बुधवार को आ,जा,के,वि,शा, पुर्व माध्यमिक शाला ग्राम पंचायत नुनेरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा संचालित “वरिष्ठ नागरिकों अधिकार” विषय पर विद्यालय परीसर में छात्रों को जानकारी प्रदान किया गया है, साथ ही साथ डायल 15100 की जानकारी दिया गया है,उक्त शिविर में विधालय की ओर से प्राचार्य दिपक कंवर सहित अशोक भारद्वाज,आर के कौशिक, मनीषा पांडेय,टिकम तंवर, लक्ष्मी बंजारे शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहीं। तालुका विधिक सेवा समिति प्रबंध कार्यालय, व्यवहार न्यायालय पाली की ओर से प्रभारी दीपेश साहू के मार्गदर्शन में पीएलबी घनश्याम श्रीवास ।