
हरदीबाजार क्षेत्र में अस्पताल ड्यूटी पर जा रही महिला नर्स का अपहरण होने की खबर मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया,अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि अपहरण जैसी बड़ी वारदात के बाद बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी भी थोड़ी देर में कोरबा पहुंचने वाले हैं।
दो लोगों ने नर्स को खींचकर स्कार्पियो डाल कर भाग निकले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईबाजार में देर शाम लगभग 8.30 बजे हुए घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई है। सरेराह दो लोगों ने नर्स को खींचकर स्कार्पियो में बिठाया और भाग निकले। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भिलाईबाजार पीएचसी में कार्यरत नर्स (एएनएम) ओम साहू रात की शिफ्ट में स्कूटी पर सवार होकर अस्पताल जा रही थी।
अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर स्कूटी को ले जाने के लिए सड़क से उतर रही थी कि इसी दौरान वहां तेज रफ्तार से सफेद रंग की एक स्कार्पियो पहुंची और स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। स्कूटी और नर्स के गिरते ही स्कार्पियो से दो लड़के निकले और बड़ी तेजी से नर्स को अपने कब्जे में लेकर स्कार्पियो में सवार होकर हरदीबाजार की ओर भाग निकले ,घटनाक्रम से हड़बड़ाए अस्पताल स्टॉफ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।हरदीबाजार पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल,नर्स के अपहरण के बाद हरदीबाजार पुलिस के कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे है। 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन हरदीबाजार क्षेत्र में पुलिस किस कदर ड्यूटी कर रही थी। जिससे इस तरह की घटना होने बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नही लगे है।