
कार्य स्थल पर पहुंचे मजदूर महिलाओं ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा गाली-गलौज कर मनरेगा काम को बंद कराया है।
कोरबा/हरदीबाजार:- कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंर्तगत ग्राम पंचायत अंडीकछार के टिनठीकियापारा में स्कूल पीछे रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत केंद्र सरकार के द्वारा अमृत सरोवर तालाब बनाया जा रहा है,जो कि नवनिर्मित अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन 19 लाख ₹ 70 हजार का किया गया था, ग्राम के ही रहने वाला ओमप्रकाश रोहिदास व राजू खुशरेंगा के द्वारा बड़ी मात्रा मे वन भूमि को अपने 8 एकड़ भूमि को कबजा में लिए जाने के बाद आज 9 दिन से तालाब गहरी करण किए जाने के संबंध में वहां पहुंचे मजदूरों को दोनों व्यक्ति के द्वारा राजू खुरसेगा व ओमप्रकाश रोहिदास के द्वारा गाली गलौज कर कामकाज को रोक दिया जाता है जिससे लेकर आज रविवार को पूरे ग्राम के ग्रामीण मजदूरों व पंच गणों के समक्ष बैठक कर कार्य किया जा रहा था इस दौरान फिर ओमप्रकाश रोहिदास द्वारा अपनी जमीन को 50 साल से कब्जा किए किया हूं बोलकर कामकाज रोक दिया गया

और वहां पहुंचे मजदूरों को गाली गलौज कर धमकी दिया गया इसकी आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यहां आए दिन हम मजदूरों को गाली गलौज ओमप्रकाश रोहिदास राजू के द्वारा किया जाता है इसी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच राधेश्याम खैरवार के द्वारा हरदी बाजार चौकी में शिकायत किया है इसके बावजूद शासन के द्वारा स्वीकृत 19 लाख 70 हजार की राशि से अमृतसरोवर तालाब नवनिर्मित किया जाना है इसमें कामकाजी को रोका जा रहा है यह भी बताया गया कि इनके द्वारा लगभग 7 से 8 पर जमीन को जो वन भूमि की बताया जा रहा है उसे का बीज कर लिया गया है इसमें से ग्राम पंचायत के द्वारा काफी विकास कार्य को लेकर किसानों की पानी की समस्या ना हो इससे शासन से मांग किया गया था कि अमृतसर के लिए राशि आवंटन किया जाए जो की राशि आमंत्रण किया गया और उस जगह में लगभग ढाई एकड़ जगह में तलाब बनाया जा रहा था कि उक्त व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करते हुए काम बंद करा दिया गया तब मजदूरों ने आधा अधूरा काम बंद कर वापस अपने घर को लौटा है इस संबंध में सरपंच राधे श्याम ने बताया कि आए दिन ओमप्रकाश रोहिदास राजू कुशवाहा के द्वारा मजदूर सहित सरपंच पंच को गाली गलौज किया करता है इसके लिए ग्राम सभा भी बैठाया गया था फिर भी बात नहीं मानी और आज मजदूरों को काम बंद करा दिया गया है इसकी शिकायत अब उच्च अधिकारी को दिया जाना है फिलहाल इन दोनों की शिकायत हरदी बाजार चौकी में कर दी गई है देखना होगा कि किसानों की हित के लिए बनाया जा रहा अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हो पाता है कि नहीं।
