
संभल से रामपाल सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश जनपद संभल से खास खबर जनपद के ग्राम सादातबाड़ी में पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर परिसर में सौंदर्यकरण कार्य चल रहा है, जहां मंदिर के पुजारी लोगों ने विरोध जताया, मंदिर के पुजारी लोग मंदिर परिसर की बंजर भूमि गाटा संख्या 338 में सार्वजनिक चबूतरा बनाने का विरोध कर रहे हैं। जबकि उक्त भूमि गाटा संख्या 338 राजस्व विभाग के अभिलेखों में सरकारी भूमि दर्ज है। जो कि पूर्ण तरह वंजर है उक्त भूमि में मंदिर के पुजारी शमशान बनाना चाहते हैं 4 वर्ष पहले उक्त भूमि में एक अवैध कमरे का निर्माण हुआ था जिसमें मंदिर के पुजारी मोहर गिरी ने एक महीना पूर्व उस कमरे में अपने ही पिता जी को दफना दिया उक्त भूमि पर अपना कब्जा करने के उद्देश्य से सार्वजनिक कार्य में बाधा डाली है उक्त भूमि में पूर्ण0 ग्राम वासियों का उद्देश्य सार्वजनिक कार्य का है । जबकि मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के आदेश द्वारा 46 लाख रुपए की मंजूरी दी गई उसी राशि का मंदिर परिसर में उपयोग चल रहा है उक्त भूमि की जांच राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई जिसमें मौजूद रहे अधिकारी लेखपाल अभिषेक सक्सेना, चकबंदी लेखपाल आनंद प्रकाश, व ओंकार सिंह ग्राम के कुछ ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।