उत्तरप्रदेश

पंकज स्मार्क कन्या इंटर कॉलेज में बच्चे बच्चों में खेल खेल में बच्चे के लगी चोट,मास्टर का अभद्र भाषा का उपयोग,मास्टर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा

संभल (इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से-रामपाल सिंह की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल ब्लॉक बहजोई ग्राम पंचायत पाठकपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां मास्टर ने बच्चा अर्पित उम्र 7 वर्ष को बड़े ही बेरहमी से पीटा और बच्चे  के गार्जन वहां शिकायत लेकर पहुंचे तो मास्टर ने अभद्र भाषा उपयोग की मास्टर बृजमोहन की भाषा से गार्जन संतुष्ट नहीं इसी के बीच मास्टर बृजमोहन और बच्चे के पिता दीपक और उसके दादा रामवीर सिंह मैं कहासुनी हुई मास्टरों ने एकत्र होकर बच्चे के पिता दीपक और उसके पिता रामवीर सिंह को स्कूल का गेट बंद करवा कर मारपीट की और स्कूल के बच्चों से भी पिटवा या और धमकी दी अगर किसी से जाकर कहा तो हम तुम्हें और ज्यादा पीटेंगे  इसी को लेकर दोनों पक्ष पुलिस चौकी पाठकपुर में पहुंचे पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों से बात हुई दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं कोई समाधान नहीं निकला पुलिस प्रशासन की जांच जारी है।